रामपुर‚ 03 अप्रैल 2020
प्रधानमंत्री की अपील पर सभी लोग 5 अप्रैल की शाम को अपने घरों के दरवाजे पर बाल्कॉनी में माेमबत्ती या टार्च अथवा मोबाईल की फलेश लाईट जला कर पांच मिनट तक रोशनी करें। जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार ने जनपद वासियों से अपील की। सीआरपीएफ की तरफ से भी इसके बारे में एनाउन्स कराया जा रहा है। आध्यात्मिक गुरू जय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि दीप प्रदर्शन द्धारा हम कोरोना महामारी से लडने में एकता का प्रदर्शन करेगें वहीं अपने अंदर छाये नकारात्मक अंधेरे को भी दूर करेगें। सीएमओ डा० सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारी लउाई लंबी है। लेकिन जीत हमारी ही होगी। इस जीत में हमें समुदाय का पूरा सहयोग और सर्मथन की जरूरत है। हमारी फ्रंटलाईन कार्यकर्ताओं को पूर्ण सहयोग दें। बाहर से आये लोग स्वयं अपना विवरण देकर अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करें। घरों में ही रहे। हांथ धोते रहे। घर का प्रत्येक सदस्य दो मीटर की दूरी पर रहे। मुंह पर हांथ न लगायें। बीडी सिगरेट न पियें। न ही तंबाकू गुटखा पान मसाला या पान खायें। थूके और खांसे नहीं। मास्क पहने रहें। इस मरह का सहयोग देने से हम शीघ्र ही इस बीमारी को हरा देगें।
Collective leadership vs Gandhis at helm: Congress divided ahead of CWC
NEW DELHI: Ahead of the Congress Working Committee meeting on Monday, different voices have emerged within the party with one...