Rampur up
रामपुर में उपमुख्यमंत्री ने दी 200 करोड़ की सौगात
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज रामपुर पहुंचे रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल और जिलाध्यक्ष सहित सभी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने बड़ी गर्मजोशी से अपने चहेते नेता उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया केशव प्रसाद मौर्य हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल लालपुर पुल पर पहुंचे जहां पर उनको एक कार्यक्रम में शामिल होना था केशव प्रसाद मौर्य ने 37 कार्यों का शिलान्यास किया जबकि 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा का इंतजाम था वह हर एक व्यक्ति की जांच कर ही उसे सभा स्थल में जाने दे रहे थे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया इस दौरान काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद थे जो अपने चहेते नेता को सुनने और देखने के लिए इस भीषण गर्मी में इस कार्यक्रम पहुंचे थे
रामपुर का लालपुर पुल लालपुर पुल के निर्माण में सियासत जोरों पर है यह पुल सपा सरकार में आजम खान ने स्वीकृत कराया था इसका शिलान्यास सपा में मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने किया था लालपुर के पुराने बने पुल को आज़म खान ने तुड़वा दिया था और नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था जिसका लगभग निर्माण कार्य आधा हो भी चुका है और फिर आज़म खान की सपा सरकार चली गयी इस पुल का निर्माण कार्य अधूरा रह गया लेकिन इस निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए आजम खान ने भी कई बार धरने प्रदर्शन किए और कई राजनीतिक पार्टियों ने भी धरने प्रदर्शन दिए लेकिन इस पुल की सुनने वाला कोई नहीं है अब भाजपा सरकार को भी 3 साल होने जा रहे हैं इस सरकार ने भी इस पुल की कोई सुध नहीं ली अब क्योंकि उपचुनाव जल्दी होने वाला है तो इसी को लेकर के आज उपमुख्यमंत्री रामपुर पहुंचे और वह लालपुर पुल का दोबारा शुभारंभ किया जब के सपा सरकार में मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस लालपुर पुल का उद्घाटन कर दिया था और आधा कार्य पुल का हो भी गया अब इस सरकार में दोबारा इस पुल के शुभारंभ की क्या वजह रही है अभी कुछ भी कहना आसान नहीं है उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है और चप्पे-चप्पे पर उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ये लालपुर पुल लगभग 100 गांव से ज्यादा गांव को जोड़ता है और लगभग 5 लाख लोग रोज़ाना इस पुल से गुजरते है पुल टूटने से टांडा के लोगो का रास्ता काफी लम्बा हो गया है पहले टाण्डा से रामपुर आने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था अब पुल नही होने की वजह से अब 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और सबसे बड़ी और एहम बात लालपुर पुल के आस पास बनी मार्कीट के लोगो का कारोबार भी न के बराबर रह गया है
वियो वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा 200 करोड़ रुपए की सौगात हम रामपुर की जनता को सौंपकर जा रहे हैं जब व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए कोई सरकार काम करती थी तो उसकी सजा जनता को कितने दिनों तक भुगतनी पड़ी जब समाज के लिए काम किया जाता है जनता के लिए काम किया जाता है कष्ट कैसे जल्दी से जल्दी दूर हो हमने उसकी आज शुरुआत की है पर हमारा प्रयास होगा यह अस्थाई पुल 30 सितंबर से पहले ही चालू करेंगे दिसंबर 2021 तक यह पक्का पुल बनकर तैयार हो जाएगा उपचुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा यह डिप्टी सीएम नहीं ते करता है भाजपा का संसदीय बोर्ड हैं प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह बीजेपी नहीं है सपा हो सकती है बसपा हो सकती है कांग्रेस हो सकती हैं इनमें से किसी से पूछोगे तो बता देंगे लेकिन हमारे यहां नही है लेकिन हमारी पार्टी जिसको भी तय करेगी प्रत्याशी चाहे कोई भी बनेगा हमारे यहां कमल का फूल खिलेगा तीन बार यहां से भाजपा हार चुकी है उसके बाद इस बार भाजपा किस तरह से सेंड लगाएगी इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा आप चिंता ना करिए आने वाले समय में आपको दिखाई देगा कमल खिलेगा भाजपा विजय होगी उप चुनाव से पहले लालपुर पुल का शिलान्यास करने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा यह सृष्टि दोष है इस प्रकार के विचार मन में लाना भी ठीक नहीं है यह जनता के हित में काम किया गया है और जनता के हित में कार्य करने का देश की प्रदेश की जब से सरकार बनी है तब से लगातार काम कर रहे हैं मीडिया ने सवाल किया कि इस उपचुनाव से पहले ही लालपुर का पुल क्यों याद आया इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा क्या करें इसको बंद कर दें नहीं चालू करें इसको चुनाव से जोड़कर के नहीं देखना चाहिए इसका प्रोसेस मुझे बताया केंद्र सरकार में हमारे मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जो पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय डॉक्टर नेपाल सिंह जी हमारे मंत्री बलदेव सिंह ओळख जी हमारे संगठन के सभी लोग सब ने कहा था आज अवसर मिला बुलंदशहर जा रहा था सोचा आज इसका शुभारंभ कर दूं निर्देश दिए हैं इसके कुछ मामले फंसे हुए थे उसको दूर करके उसको बनवाने का काम शुरू किया जाएगा