दो बड़े सुपरस्टार्स का आपस में भिड़ना या किसी बड़े स्टार का किसी छोटी सी फिल्म से भिड़ना तो आम बात हो चुकी है। लेकिन बॉलीवुड के नए स्टार्स ये बात ज़रूर ध्यान देते हैं कि वो आपस में ना भिड़े। और अब बॉलीवुड का ये रूल पहली बार टूटने जा रहा है। 27 अप्रैल 2018 को कंगना रनौत अपनी झांसी की रानी वाली फिल्म मणिकर्णिका लेकर आ रही हैं तो टाईगर श्रॉफ इसी तारीख को अपने बागी सीक्वल के साथ तैयार होंगे। ऐसे में ये क्लैश बड़ा दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में फिल्मों का भिड़ना हमेशा से एक जंग जीतने के बराबर रहा है। हालांकि कुछ साल पहले दो फिल्मों का भिड़ना इतनी बड़ी बात नहीं थी। अब भई साल में 52 हफ्तों और रिलीज़ होने वाली फिल्मों की संख्या 200 से ऊपर। ऐसे में दो फिल्मों का भिड़ना कोई बड़ी बात है क्या। लेकिन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड एक अच्छी कम्यूनिटी हो चुका है जहां कोर्ई सुपरस्टार किसी से नहीं भिड़ता था।