Skip to content
Menu
Mycitynews24 Mycitynews24
  • about-us
  • blog list
  • contact-us
  • Post Your News
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
Mycitynews24 Mycitynews24

रामपुर प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी

Posted on August 5, 2022August 5, 2022 by Azam Khan

13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने और विभिन्न विभागों के अधिकतम मामलों का समाधान कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से हर जरूरी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, श्रम, विद्युत, वाणिज्य कर, पुलिस एवं पूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके निस्तारण योग्य सभी मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान समाधान कराने के संबंध में निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है कि सुलह और समझौते के आधार पर अधिकतम मामलों का समाधान कराया जाए ताकि विभिन्न न्यायालय में लंबित मामलों की संख्या में कमी हो सके। अधिकारी गंभीरता बरतें और अधिकतम मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस के दौरान समाधान कराएं।

आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 16 अगस्त 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय पुरानी तहसील रामपुर में किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियां क्रमशः सागर सिक्योरिटी कम्पनी मुरादाबाद में सुरक्षा गार्ड हेतु वेतन 11500 रूपये, जेनेवा क्राप्स साइस प्रालि द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु वेतन 11500 रूपये तथा पुखराज हैल्थ केयर प्रालि मुरादाबाद द्वारा वेतन 8500 रूपये वेलनेस एडवाइजर पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा, जिसमें योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री निशात अंसारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अपनी सम्पूर्ण योग्यतानुसार कराएं तथा डैशबोर्ड आप्शन में जाकर समस्त नौकरियां कैटेगिरी में जा कर जिला रामपुर का चयन रोजगार मेला रिक्ति प्रदर्शित करें बटन दबायेंगे तब रामपुर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियां प्रदर्शित होंगी। उन कम्पनियों में से अपनी योग्यता के अनुसार बेरोजगार कोई दो कम्पनियों पर आवेदन कर इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है यदि कोई भी कम्पनी कॉल या एसएमएस के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है तो किसी भी तरह का भुगतान न करें। इस हेतु कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा
परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया कि जिला ग्राम्य विकास अधिकरण द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण आवास एप प्लस से तैयार स्थाई पात्रता सूची के आधार पर आवास विहीन/कच्चे आवास के परिवारों की महिला सदस्य को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, जिसकी कुल लागत रूपए 1.20 लाख, लाभार्थी को धनराशि तीन किश्तो में क्रमशः 40 हजार, 70 हजार तथा 10 हजार उपलब्ध कराई जाती है।
स्वच्छ शौचालय हेतु रूपए 12000 की धनराशि भी दो किश्तो में लाभार्थी को खाते में दी जाती है तथा मनरेगा से 90 दिन का मानव दिवस प्रतिदिन रूपए 213 की दर से कुल रूपए 19170.00 भी स्वयं के आवास निर्माण हेतु मजदूरी जाती है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना से निःशुल्क विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है।
आवास एपप्लस में 14273 पात्र परिवार चिन्हित किए गए थे, जिसमें से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3666 एवं 2021-22 में 728 कुल 4394 परिवारों के आवास स्वीकृत किए जा चुके है। अवशेष 8908 परिवारों का सत्यापन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना में ऐसे परिवार जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण की स्थाई पात्रता सूची में नहीं है तथा प्राकृतिक आपदा, कालाजार, कुष्ट रोग से प्रभावित तथा वनटांगिया मुसहर एवं नट वर्ग के आवास विहीन परिवार मुख्यमंत्री आवास-ग्रामीण हेतु पात्र होगें।
मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाये प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के समकक्ष ही होती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनु०जाति/नट में 29 तथा सामान्य जाति मे 34 कुल 63 परिवार पात्र पाए गए है, जिसके सापेक्ष अनु०जाति/नट में 19 तथा सामान्य जाति मे 33 कुल 52 आवास स्वीकृत किए जा चुके है।

प्रदेश की जलवायु फॉल आर्मी वार्म कीट के लिए अनुकूल है यह एक बहुभोजी कीट है जो कि मक्का के साथ-साथ अन्य फसलों जैसे ज्वार बाजरा धान गन्ना आदि की फसलों पर भी अत्याधिक हानि पहुंचाता है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि कीट पहचान फॉल आर्मी वार्म कीट की सूंडी का रंग भूरा एवं धूसर होता है तथा जिसके पार्श्व में तीन पतली सफेद धारिया और सिर पर अल्टे (वाई) के आकार में दिखता है शरीर के अन्तिम खण्ड पर वर्गाकार चार गहरे रंग के बिंदु दिखाई देते है तथा अन्य खण्डों पर छोटे-छोटे बिन्दु संमलम्ब आकार में व्यवस्थित होते है।
उन्होंने बताया कि इस कीट की प्रथम अवस्था सूंडी सर्वाधिक हानि कारक होती है यह कीट लगभग 80 फसलों पर अपना जीवन चक्र पूरा करता है ज्वार, बाजरा, धान, गन्ना व मक्का, गेहूं आदि प्रमुख फसले है परंतु इस कीट की अत्याधिक रूचिकर फसल मक्का है यह कीट मक्का की पत्तियों के साथ-साथ बाल को भी प्रभावित करता है इस कीट की सूडी मक्के के छोटे पौधे के गोभ के अन्दर घुसकर अपना भोजन प्राप्त करती है इस कीट के प्रकोप की पहचान फसल के बढ़वार की अवस्था में छिद्र एवं पत्तियों के बाहरी किनारों पर इस कीट द्वारा उत्सजित पदार्थ महीन भूसे के समान दिखाई देता है।
उन्होंने बताया कि कीट का प्रबंधन के लिए फसल की नियमित निगरानी एवं सर्वेक्षण करें, बुवाई से पूर्व गहरी जुताई करने से प्यूपा धूप के सम्पर्क में आकर एवं परभक्षी द्वारा खाकर नष्ट कर दिए जाते है, मक्के के साथ किसी दलहनी फसल की सहफसली खेती अपनाना चाहिए, फसल की प्रारंभिक अवस्था में प्रकोप दिखाई देने पर बालू एवं चूना को 9ः1 के अनुपात में प्रभावित पौधों के गोभ में बुरकाव करना लाभकारी होता है। अंड परजीवी 2 से 5 ट्राइकोडर्मा कार्ड एवं टेलोनमस रेमस का प्रयोग अण्डे दिए जाने की अवथा में करने से इनकी संख्या की बढोत्तरी में रोक लगायी जा सकती है। एनपीवी 250 एलई, मेटाराइजियम एनिप्सोली, नोमेरिया रिलाई, ब्यूवेरिया बैसियाना एवं वेनीसिलिटेम लेकानी आदि जैविक कीटनाशकों का प्रारम्भिक अवस्था में ही समय से प्रयोग अत्यन्त प्रभावशाली है। कीट का रासायनिक नियंत्रण हेतु स्पीनेटोरम 11.7 प्रति० एससी 0.5 मिली, क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रति0 एससी 0.0.4 मिली0 प्रति ली० पानी अथवा थायोमेथाक्साम 12.6$लेम्डासाईहेलोथ्रिन 95 प्रति०, 025 एमएल प्रति लीटर की दर से धोल बनाकर छिडकाव करें।
————————–5————————–
अधिशासी अधिकारी श्री सियाराम ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु की बैठक 10 अगस्त 2022 को पूर्वाहन 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में नहरों की समुचित सफाई का विवरण, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहॅुचाने की समस्याएं, रोस्टर के अनुसार नहरों को चलाना, नहरों के कुलावों की व्यवस्था सम्बन्धी समस्याएं, राजकीय नलकूपों के संचालन से सम्बन्धित समस्याएं, नलकूपों की बन्दी की समीक्षा एवं कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।

RAMPUR

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • How Attain Payday Loans When You Might Have Bad Credit
  • सरकारी 40 विद्यालय पुरस्कृत
  • रामपुर प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी
  • मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, बाहर से आने वालों पर रहेगी स्वास्थ्य विभाग की नजर
  • शरीर में गुपचुप फैल रहा लाइलाज हेपेटाइटिस बी, इस मर्ज की भनक तक नहीं लगती, बचाव करना बेहद जरूरी

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • September 2022
  • August 2022
  • July 2022
  • June 2022
  • May 2022
  • April 2022
  • March 2022
  • February 2022
  • January 2022
  • December 2021
  • November 2021
  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • February 2021
  • December 2020
  • August 2020
  • July 2020
  • June 2020
  • May 2020
  • March 2020
  • February 2020
  • January 2020
  • December 2019
  • December 2016
  • October 2015
  • November 2013
  • October 2011

Categories

  • Blog
  • MyCITY
  • National
  • Politics
  • RAMPUR
©2023 Mycitynews24 | Powered by WordPress & Superb Themes