रामपुर 22 मई 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा ने इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कमेटी का गठन करते हुए कहा कि जनपद में समुदाय का कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान कराने के लिये प्रिवेन्शन कमेटी का गठन किया गया है। क्वालिटी एश्योंरेन्स के जिला सलाहकार डा० प्रशांत सिंह ने कहा कि कमेटी सुनिश्चित करेगी कि सरकारी चिकित्सा इकाईयों के साथ-साथ सभी प्राईवेट अस्पताल एवं नार्सिंग होम इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कन्ट्रोल प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये कोराना संक्रमण से मुक्त बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम की इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कन्ट्रोल प्रोटोकाॅल पर लगातार 10-10 के बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दिनांक 29 मई से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दिया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना में एमपैनल्ड सभी आठ प्राइवेट अस्पतालो की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। बताया कि कोरोना संक्रमण के परीप्रेक्ष्य में अस्पताल के विसंक्रमण हेतु 1 प्रतिशत ब्लीचिंग घोल (हाईपोक्लोराइट साॅल्यूशन) से पोछा लगाने का दिशा-निर्देश दिया गया है। हैण्ड हाईजीन में विशेष ध्यान हाथ धोने के छः चरण तथा पांच मोमेन्ट्स का रखना है। अस्पताल के कपडे़, बैडशीट आदि को विसंक्रमित करने के लिये 01 प्रतिशत ब्लीचिंग घोल (हाईपोक्लोराइट साॅल्यूशन) में कम से कम 30 मिनट तक भिगोकर रखना है उसके बाद गर्म पानी तथा सर्फ/साबुन से कपडे़, बैडशीट आदि को साधारण प्रकार से धो सकते है। इस प्रकार यदि हम सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते है तो खुद को, अपने मरीज को , अपने समाज को तथा अपने वातावरण को कोरोना संक्रमण से बचा सकते है। कमेटी को आईईसी एवं प्रशिक्षण सलाह में सहयोग के लिये सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के जिला समन्वयक डा० कुलदीप सिंह चौहान से कहा गया है।
कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन कमेटी
अध्यक्ष डा0 मनोज कुमार शुक्ला‚ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सर्विलांस अधिकारी‚ सदस्य डा0 राकेश मित्तल सी0एम0एस0 जिला चिकित्सालय‚ डा0 प्रभा रानी सी0एम0एस0 जिला महिला चिकित्सालय‚ डा0 हिमांशु गुप्ता अध्यक्ष आई0एम0ए0‚ डा0 पी0वी0 कौशिक एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0, श्रमती शलमा आगा, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, श्री अजय शर्मा, क्षेत्रिय अधिकारी उ0प्र0 प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड एवं डा0 प्रशान्त सिंह, जनपद सलाहकार क्वालिटी एश्योंरेन्स है।