रामपुर। काविड 19 कोरोना संक्रमण से देश के स्वास्थ्यकर्मी‚ सफाईकर्मी और सुरक्षाकर्मी दिनरात बचाव कार्य में जुटे है। संक्रमितों को बचाने के लिये चिकित्सक‚ नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन दिन रात सेवा में जुटे है। लेकिन जिला‚ प्रदेश‚ देश और विश्व स्तर पर संक्रमित के पल–पल के आंकडों को लोगों तक पहुंचाने एवं प्लानिंग बना कर फ्रंटलाईन वर्कर सहित आशा कार्यकत्री और आंगनवाडी तक लागू कराने‚ आशंकितों की खोज‚ स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में विशेष योगदान दे रहे है। आईये मिलते है जिले की ऐसी ही टीम से…….।




