रामपुर, 26 जून 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में कोविड-19 वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसीएमओ डा० बसंत सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिये जन सहयोग बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की पहुँच व्यापक हो इसके लिये युवाओं का आगे आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव की सलाहों पर सौ फीसदी अमल करने से ही सुरक्षित रहा जा सकता है। इसमें सभी का सहयोग अमूल्य है। वालंटियर के रूप में सेवा देने के लिये 21 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए और पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए । इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि वालंटियर कोविड 19 की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार में मदद करेगें। होमक्वरंटाईन वाले जिन घरों में फ्लायर नहीं लगें है, वहां आशा कार्यकर्ता के माध्यम से फ्लायर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। गावों में कोविड के लक्षण प्रकट होने पर कोविड वालंटियर्स कोविड संबंधी संबंधि सूचना एकत्रकर अपनी दैनिक रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की बेबसाईट पर दिये गये वालंटियर रिर्पोटिंग पर अपलोड करायेगें। इन सभी कोविड वालंटियर्स को उपयोग हेतु 02 मास्क (रियूजेबिल), 01 बोतल सैनिटाईजर, 01 टी शर्ट जिस पर कोविड वालंटियर्स प्रदर्शित हो रहा हो, एवं स्वास्थ्य विभाग से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया वॉलटियर को के लिये किसी भी प्रकार का मानदेय आदि नहीं जाएगा है। कोविड एकेडमी से प्रशिक्षकों के प्रशिक्षक डॉ कुलदीप चौहान ने घरेलू मास्क का प्रयोग और उसके निस्तारण के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि एक बार मास्क लगा कर निकलने के बाद बार- बार न छुऐं। इस्तेमाल किये गये मास्क को तुरंत ब्लीचिंग घोल में डाल दें कुछ घन्टों बाद साबुन से धोकर धूप में सुखा दें। एक बार इस्तेमाल वाले मास्क को जला कर या फिर किसी में लपेटकर जमीन में गाड़ दें। हाथों को साबुन से सीधा‚ उल्टा‚ मुटठी‚ अंगूठा‚ नाखून और कलाई को 40 सेकेंड तक धोने की विधि के बारे में समुदाय को जागरूक करना भी जरूरी है। प्रशिक्षण के बाद वालंटियर्स मुस्कान ने कहा कि कोरोना से बचाव के बारे में बहुत से बातें अधूरी थी। आज की जानकारी उपयोगी रही। लोगों को जागरूक करने में काम आएगी।
आरती ने कहा कि हाँथ धोना और सही हाँथ धोने की जानकारी आज के प्रशिक्षण से प्राप्त हुई। कोरोना से बचाव का यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा सच बोलो जेल जाओगे
Rampur up https://youtu.be/yU3nRyskLHM