रामपुर,15 सितंबर 2020 – चमरौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामुायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की संवेदीकरण कार्यशाला में जिला कम्यूनिटी प्रोसेजिंग मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार का सर्वे शत – प्रतिशत पूरा कराना है। तीस से अधिक आयु के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समय रहते गंभीर रोग जैसे मधुमेह, स्तन कैंसर, गर्भाशय के मुह का कैंसर, क्षय रोग, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन का पता करने से रोगों का सही समय पर निदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि संजीवनी एप का प्रतिदिन प्रयोग करें। जिले पर या बाहर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी वीडियो कालिंग के जरिये रोगियों का निदान करने में सहयोग करें। समुदाय में अपनी सेवा के जरिये पहचान बनायें। अच्छी सेहत के लिए उचित जीवन शैली की जानकारी दें।
डा0 नवीन ने कहा कि आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा की जा रही गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल की जांच के लिये सीएचओ प्रतिदिन एक घर पर विजिट अवश्य करें। इससे समुदाय में स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर पहचान बनेगी और समुदाय तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने लगेगी।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएएम अंकित शर्मा, डा0 कुलदीप चैहान, ललिता, बीपीएम रेहान, एएनएम और सीएचओ मौजूद रहे।