रामपुर‚ 29 सितंबर 2020। परिवार नियोजन का अस्थाई साधन तैमासिक अंतरा इंजेक्शन और साप्ताहिक गोली छाया की सुविधा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी प्रारंभ हो गई है। गांव में घर के नजदीक बने सब सेंटर जो कि अब भारत आयुष्यमान योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस में परिवर्तित हो गये। यहां समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ओपीडी करेगे और ऑनलाईन संजीवनी एप के द्धारा भी रोगी की विशेषज्ञ चिकित्सक से वीडियों कंसल्टिंग की सुविधा प्रदान कर रहे है। अब योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की सुविधा प्रदान कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूर ने बताया कि आशाओं के माध्यम से गांव में यह संदेश भेजा जा चुका है। इस सुविधा का पता चलने के बाद योग्य दंपत्ति जो की अस्थाई परिवार नियोजन अपनाना चाहते थे लेकिन कई बार दूरी होने के कारण सुविधा प्राप्त करने जा नहीं पा रहे थे यहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे आ रहे है। अभी कई दंपत्तियों ने छाया को अपनाया है। एनएचएम के लॉजिस्टिक मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 35 हेल्थ एंड वैलने सेंटर अभी सक्रीय है। बिलासपुर और मिलक के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में यह सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही अन्य हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भी यह सुविधा प्रारंभ हो जायेगी।
क्या है अंतरा:

अंतरा एक गर्भनिरोधक इंजेक्शन है। जो महिलाओं को तीन माह के अंतर पर मासिकधर्म आने के सात दिन के अंदर बिना किसी जांच के दिया जाता है।
छाया:
यह एक साप्ताहिक नॉन हार्मोनल गर्भनिरोधक गोली है। जो कि प्रसव या गर्भपात के तुरंत बाद प्रारंभ की जा सकती है। दोनों विधियां बच्चो में अंतर रखने के लिए सरल, सुलभ व सुरक्षित है।
फोटो परिचय– मिलक रजपुरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग्य दंपत्ति को छाया देती एएनएम