स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े 1254 लोगों की हो चुकी है सेहत की जांच
रामपुर‚ 9 अक्टूबर 2020। कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी दिन – रात समुदाय को संक्रमण से बचाने में जुटे हैं | इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की। इस कारण से कुछ स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पडा है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके और उनको फिट बनाये रखने के लिए दो अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सभी सीएचसी‚ पीएचसी‚ जिला अस्पताल‚ जिला महिला अस्पताल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों‚ चिकित्सकों‚ स्टॉफ नर्स‚ एएनएम‚ आशा‚ संगिनी एवं नगर पालिका‚ पंचायत राज के सफाई कर्मियों के रक्तचाप‚ शुगर‚ मानसिक स्वास्थ्य‚ सर्वाइकल कैंसर‚ मुंह का कैंसर‚ स्तन कैंसर‚ मोटापा आदि की जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि गैर संचारी रोग जो कि अनियमित जीवन शैली के कारण उत्पन्न होते है उनकी समय रहते जांच होना जरूरी है। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वालों का स्वस्थ रहना प्राथमिकता है, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सक हों या पैरा मेडिकल स्टॉफ इनका मानसिक और शारीरिेक रूप से फिट रहना जरूरी है तभी दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकेगें। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बनी रहे इसलिये स्वास्थ्य कर्मियों के लिये फिट इंडिया मूवमेंट में फिट हेल्थ वर्कर कैपेन चलाया जा रहा।
डा० राजेश कुमार गंगवार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गैर संचारी रोग का समुदाय स्तर पर पता लगाना और टेली मेडिसीन के जरिये स्वास्थ्य सलाह प्रदान कराना एवं चिकित्सा प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में अभी तक 1254 लोगों की जांच हो चुकी है। 58 स्वास्थ्यकर्मियों में गैर संचारी रोग पाया गया है। इनमें उच्चरक्तचाप एवं शुगर के रोगी अधिक है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
डीसीपीएम प्रभात कुमार ने बताया कि आयुष्यमान भारत योजना के तहत सब सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया जनपद में कुल 39 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा 39 सब सेंटर है |
सब सेंटर स्तर पर–39
स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर–19 इसमें एक अर्बन पीएचसी शामिल है।
39 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं 10 स्टॉफ नर्स व 20 चिकित्साधिकारी फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन में कार्य कर रहे है।