– जिला महिला अस्पताल सहित सातों ब्लॉक में हुई खुशहाल परिवार काउंसलिंग
– पुरूष नसबंदी पखवाडा में टूटी झिझक‚ सामने आये पुरूष
– 4 पुरूष और 74 महिलाओं की हुई इस पखवाडे नसबंदी।
– 117 ने अंतरा और 138 ने अपनाई खुशहाल परिवार की अस्थाई विधि।
रामपुर 09 दिसंबर 2020। खुशहाल परिवार का महत्व अब लोग समझने लगे है। स्थाई नसबंदी में अक्सर महिलाएं ही सामने आती थी। इस बार पुरूषों ने भी अपनी झिझक तोडी है। यह खुशहाल परिवार और खुशहाल देश की ओर बढते कदम का संकेत है। यह बात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण/ नोडल अधिकारी रामपुर डॉ. ओ.पी. आर्य ने कही।
उन्होंने बीते दिनों परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला अस्पताल में संपन्न हुए पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा में बिलासपुर, स्वार, चमरौआ से आये पुरुष लाभार्थी को नसबन्दी के लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि खुशहाल परिवार‚ मजबूत परिवार तभी होगा जब दो बच्चों में पांच वर्ष का अंतर होगा। दो बच्चों का परिवार संपूर्ण परिवार होता है। मां बच्चे हमेशा स्वस्थ रहते है। बच्चों का पालन भी इच्छानुसार होता है।
उन्होंने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाली तीमारदार जो रिप्रोडक्टिव आयु वर्ग में हैं, उनके साथ परिवार नियोजन के बारे में चर्चा की जा रही है। अगर वे किसी परिवार नियोजन के साधन का प्रयोग नहीं करती हैं तो उन्हें परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ़ च्वाइस संबंधी परामर्श दे कर खुशहाल परिवार की अवधारणा को बढावा दिया जा रहा है। ऐसी महिलाओं को खुशहाल परिवार दिवस के लिए फ्री रजिस्टर्ड किया जा रहा है। ताकि उक्त दिवस को उन्हें परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए जा सकें।
परिवार नियोजन की सलाहकार शहाना ने कहा कि प्रतिदिन 50 से 60 लोगों की काउन्सलिंग होती है। काउन्लिंग के दौरान खुशहाल परिवार के फायदों के बारें में बताया गया है। महिलाएं खुशहाल परिवार के बारे में अच्छी तरह से समझ रही है। और इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवतियों के साथ आने वाली महिलाओं को भी नियोजन के साधनों को अपनाने को प्रेरित किया।
इस पखवाडे में अभी तक 4 पुरूष एवं 74 महिला नसबंदी हो चुकी है। प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा दिवस पर भी खुशहाल परिवार का परामर्श दिया गया। इस दौरान लॉजिस्टिक प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह तथा टीएसयू के जिला सलाहकार पवन कुमार का पूर्ण सहयोग रहा ।