एचआरपी महिलाओं‚ नवविवाहित दंपत्ति‚ योग्य दंपत्ति को किया जायेगा जागरूक
रामपुर‚ 19 दिसंबर 2020। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन की भूमिका महत्वपूर्ण है। समुदाय में परिवार नियोजन की स्वीकार्यता बढाने के लिये अब प्रत्येक माह की २१ तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा। यह बात मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुबोध कुमार शर्मा ने खुशहाल परिवार दिवस की तैयारी पर हो रही बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि पिछ्ले माह से प्रारम्भ हुये खुशहाल परिवार दिवस कर्यक्रम की सफलता के बाद अब हमें ग्रामीण एवं शहरी स्तर में सभी स्वास्थ्य इंकाईयों को इस दिवस को सफल बनाने के लिये सक्रीय होना है। उन्होंने कहा कि कम आयु में विवाह के बाद गर्भवती होने‚ अधिक आयु तक गर्भवती होते रहने‚ खून की कमी या अन्य स्वास्थ्य कमियों के चलते गर्भ धारण करने से माता और शिशु की जान जोखिम में बनी रहती है। परिवार नियोजन की पुरानी अवधारणा को बदलना होगा। आशा के द्धारा एचआरपी महिलाओं‚ नवविवाहित एवं योग्य दंपत्ति की लाईन लिस्ट कर उन्हें इस दिवस पर अपने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल खुशहाल परामर्श परिवार कार्यक्रम में परामर्शदाता के पास लायें।
डीसीपीएम प्रभात कुमार ने कहा कि आशा द्धारा लाईन लिस्ट द्धारा परामर्श के लिये आये इच्छुक दंपत्तियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जायेगा। आशाओं द्धारा लक्षित समूह से चिन्हित महिलाओं को २१ तारीख को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार का परामर्श दिया जायेगा एवं परिवार नियोजन चुनने की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।
खुशहाल परिवार दिवस के बारे में शाहबाद‚ सैदनगर‚ मिलक की आशा से बात चीत की गई और कार्यक्रम के बारे में समुदाय की प्रतिक्रिया जानी गई।

हमारे सामूदायिक केन्द्र में परिवार नियोजन की सभी सुविधायें है। खुशहाल परिवार दिवस से महिलाओं में अपनी इच्छानुसार परिवार की सुविधा मिली है। महिलाओं में इस सुविधा का लाभ उठाने की लालसा जागी हैं।
शेजा खान‚ आशा‚ शाहबाद।
————————-

गांव में नवविवाहिता को अपने परिवार नियोजन को लेकर काफी चिंता रहती थी। क्या इस्तेमाल करें और कैसे मिले। अब यह सुविधा गांव के पास ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह की २१ तारीख को मिल रही है। यह राहत की बात है।
सुजाता‚ आशा‚ मिलक।
————————————

खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर गांव के नजदीक ही परिवार नियोजन की कई सुविधायें मिलने से महिलाओं की चिंता समाप्त हुई है। परिवार नियोजन के द्धारा अनचाहे गर्भधारण से बचाव होगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सुनीता‚ आशा‚ सैदनगर।