31 दिसंबर तक मनाया जा रहा मातृ बंदना सप्ताह
पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते है 5000 रूपये
रामपुर, 24 दिसंबर 2020। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए अब लाभार्थियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। लाभार्थी अब घर बैठे ही आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाग इन करने के बाद लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। वेबसाइट पर ओटीपी डालकर संबंधित फार्म भरकर आवेदन किया जा सकता है। यह बात आशा संगिनी के प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुबोध कुमार शर्मा ने कही।
डॉ. शर्मा ने कहा कि लाभार्थी को अब ज्यादा भागदौड़ की जरुरत नहीं है । ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्व की भांति ब्लाक स्तर पर, संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जारी रहेगी । आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने का उद्देश्य यह है, कि जो लोग इंटरनेट चलाते हैं। वह अपना फार्म स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं। उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। कुछ लोग जानकारी होने पर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी फॉर्म ऑनलाइन भरवा सकते हैं।
जिला कार्यक्रम सहायक समन्वयक कमल सिंह ने कहा कि ऑनलाईन आवेदन करते समय यदि कोई समस्या आती है तो राज्य स्तर पर जारी हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर डायल किया जा सकता है। इस हेल्पलाइन नंबर पर लाभार्थी कॉल करके योजना के आवेदन संबंधी व भुगतान न होने जैसी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक का कार्य काफी संतोषजनक रहा है। जनवरी 2017 से दिसंबर 2020 तक निर्धारित लक्ष्य 46392 से अधिक 48901 लाभार्थी को योजना का लाभ दिया है। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है। पहली किस्त में 1000 रूपये दूसरी किस्त के रूप में 2000 हजार एवं तीसरी किस्त 3000 रूपये सीधे लाभार्थी के खाते में दिये जायेगें। अभी तक रामपुर मंडल में प्रथम स्थान पर है‚ हमें यह स्थान बनायें रखना होगा।