मुरादाबाद, 26 दिसंबर 2020 नशा किसी भी प्रकार का हो परिवार‚ घरवार और जीवन को नरकीय बना देता है। यह बात पैगम्बरपुर राजकीय हाईस्कूल कांठ–छजलेट में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे से बचाव और नुकसान का संदेश देने वाली पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के दौरान आयुर्वेद मनोचिकित्सक डा० कुलदीप चौहान ने कही। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि आप सभी छात्र–छात्राएं भविष्य की धरोहर हैं आप नये भारत के निर्माणकर्ता हैं। आप सभी आज नशा मुक्त परिवार के निर्माण का संकल्प लें कर घर जायें। यदि आपके घर का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार का नशा करते है तो तब तक चैन न लें जब तक की वह नशा त्यागने को विवश न हो जाये। आयुर्जीवनम् सेवा समिति की परामर्शदाता डा० मुस्कान और स्कूल के अध्यापक,अध्यापिका ने छात्र–छात्राओं द्धारा बनाई गई पेंटिग का अवलाेकन कर प्रथम सानिया‚ द्धितीय मुस्कान एवं त्रितीय विजेता अरबाज़ का परिणाम घोषित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग ३० छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सभी ने नशा मुक्ति पर बहुत ही प्रेरक संदेश देने वाली पेंटिग बनायी। आयुर्जीवनम सेवा समिति के कार्यक्रम समन्यवक अजय श्रीवास्त्व द्धारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सानिया,मुस्कान,लाईवा, मीना, सद्दाम, इरम, अरबाज़, सोनम, खुशी, फिजा, रानी, अंशु, नसरीन तथा शिक्षक जाहिद हुसैन तथा अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षिका शाजिया परवीन का विशेष योगदान रहा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : अब घर बैठे करें आवेदन
31 दिसंबर तक मनाया जा रहा मातृ बंदना सप्ताह पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते है 5000...