रामपुर, 9 जून 2020- “बेटी हो या बेटा‚ बच्चे दो ही अच्छे” की सोच के साथ जनपद में परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्धारा अस्थाई परिवार नियोजन साधनों की सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं । इस बारे में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई, जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित माहन प्रसाद एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निदेशक विजय विश्वास पंत के दिशा निर्देशानुसार कोविड सुरक्षा के प्रोटोकॉल के अनुसार लॉकडाउन के समय से बाधित परिवार नियोजन संबंधित सेवाएं बहाल की जा रही हैं ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० ओ०पी आर्य ने कहा कि उ०प्र० तकनिकी सहयोग इकाई के सहयोग से अभी अस्थाई परिवार नियोजन साधन जैसे अंतरा इंजेक्शन‚ कंडोम‚ साप्ताहिक गोली छाया‚ आईयूसीडी‚ पीपीआईयूसीडी‚ ओसीपी एवं ईसीपी की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी। यह सेवाएं देते समय फिजीकल डिस्टेंश‚ हैंडवाश‚ मास्क का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा। लाभार्थी को भी सुरक्षा के इन नियमों के साथ प्रवेश करने पर सेवाएं प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने बताया प्रवासियों के लिये जनपद रामपुर में स्थापित 2 क्वरंटाईन सेंटर पर परिवार नियोजन की काउन्सलिंग भी की जाएगी। होम क्वरंटाईन में आशा के द्धारा काउन्सलिंग सेवा दी जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां केस दर्ज है वहां केवल कंडोम और गोली का ही वितरण फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कर्मियों द्धारा किया जाएगा। जबकि अन्य क्षेत्रों में जहां कोई केस रिर्पोटेड नहीं है वहां अन्य अस्थाई साधन की भी सेवाएं दी जाएंगी। अभी स्थाई साधन नसबंदी की सेवाएं बंद रहेगी।