सदी के महानायक आज 75 साल के हो गए हैं जानिए उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प तथ्य
अमिताभ बच्चन इस सदी के महानायक वाकई में हैं, इस बात के लिए अब उन्हें किसी भी तरह के प्रमाण की जरुरत नहीं है. 75 साल की उम्र में भी अगर किसी अभिनेता के सिर बेस्ट एक्टर का सेहरा बंधता है तो वो इसी बात का सबूत है कि खूबियां उसके अंदर कूट-कूटकर भरी हुई हैं.
आज के जमाने में जब सितारे अपनी फिल्मों की रिलीज तारीख महज इसलिए आगे बढ़ा देते हैं कि उनकी फिल्म का टकराव किसी और फिल्म से ना हो तब अमिताभ बच्चन के फिल्मों का स्टारडम उनके लिए नायाब उदाहरण साबित होता है.
अमिताभ बच्चन इस सदी के महानायक वाकई में हैं, इस बात के लिए अब उन्हें किसी भी तरह के प्रमाण की जरुरत नहीं है. 75 साल की उम्र में भी अगर किसी अभिनेता के सिर बेस्ट एक्टर का सेहरा बंधता है तो वो इसी बात का सबूत है कि खूबियां उसके अंदर कूट-कूटकर भरी हुई हैं.
एक साथ रिलीज हुईं कई फिल्में
जब अमिताभ 70 के दशक में पूरे उफान पर थे तब उनकी फिल्में एक दूसरे से टकराती थीं. अगर किसी सिनेमाहॉल में मुकद्दर का सिकंदर चल रही हो तो बिल्कुल उसके बगल के हॉल में आप परवरिश देख सकते थे और उससे कुछ दूरी पर डॉन. ऐसा करिश्मा और किसी सितारे के करियर में पहले कभी देखने को नहीं मिलासत्यजीत रे के साथ नहीं कर पाए फिल्मअमिताभ बच्चन के कमर्शियल फिल्मों के संसार पर तो ढेर सारे लेख लिखे गए हैं लेकिन अगर बात अमिताभ बच्चन और सत्यजीत रे के बारे में हो तो कौतुहल का माहौल पूरी तरह से पैदा हो जाता है. लेकिन साथ ही साथ दोनों को एक मंच पर लाने की बात अटपटी भी लगती है. लेकिन ये सच है कि दोनों एक दूसरे के साथ कई बार काम करते-करते रह गये. सत्यजीत रे अमिताभ बच्चन को अपनी कई फिल्मों में लेना चाहते थे लेकिन जब अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों के पारिश्रमिक के बारे में पता चलता था तब वो अपने कदम खींच लेते थे. सत्यजीत रे की पत्नी बिजॉय रे ने अपनी किताब मानिक एंड आई में इसके बारे मे उल्लेख किया है
सत्यजीत रे के साथ नहीं कर पाए फिल्म
अमिताभ बच्चन के कमर्शियल फिल्मों के संसार पर तो ढेर सारे लेख लिखे गए हैं लेकिन अगर बात अमिताभ बच्चन और सत्यजीत रे के बारे में हो तो कौतुहल का माहौल पूरी तरह से पैदा हो जाता है. लेकिन साथ ही साथ दोनों को एक मंच पर लाने की बात अटपटी भी लगती है. लेकिन ये सच है कि दोनों एक दूसरे के साथ कई बार काम करते-करते रह गये. सत्यजीत रे अमिताभ बच्चन को अपनी कई फिल्मों में लेना चाहते थे लेकिन जब अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों के पारिश्रमिक के बारे में पता चलता था तब वो अपने कदम खींच लेते थे. सत्यजीत रे की पत्नी बिजॉय रे ने अपनी किताब मानिक एंड आई में इसके बारे मे उल्लेख किया है
सात हिंदुस्तानी में मिला रोल
मानिक दा की भूमिका अमिताभ बच्चन की जिंदगी में उनकी पहली फिल्म से ही है. अगर किसी को ये बताया जाए कि अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी अप्रत्यक्ष तरीके से सत्यजीत रे की वजह से मिली थी तो यह किसी को भी आश्चर्य में डाल सकता है. इसके पीछे की कहानी ये है की अमिताभ बच्चन को जो रोल फिल्म सात हिंदुस्तानी में मिला था वो उनके पहले उनके मित्र टीनू आनंद करने वाले थे.लेकिन उन्हीं दिनों टीनू आनंद के पिता ने उनके निर्देशन के प्रति रूचि देखकर तीन ऐसे लोगों से बात कर ली थी जो निर्देशन की दुनिया के बेताज बादशाह थे. राज कपूर, फेडरिको फेलिनी और सत्यजीत रे के बीच टीनू आनंद को कोई एक चुनना था. जब टीनू आनंद ने निर्देशन की बारीकियों को सीखने के लिए सत्यजीत रे का हाथ पकड़ा तब अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म नसीब हुई..