सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट कर प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की है
हाल ही में प्रियंका सोशल वर्क की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. आपको बता दें की कुछ दिनों पहले, प्रियंका जॉर्डन की राजधानी अमान पहुंची थीं और सीरियन बच्चों की पढ़ाई को लेकर चल रहे कैंपेन में उन्होंने भाग लिया था. प्रियंका ने ‘जॉर्डन कंट्री ऑफ क्लब्स’ में बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया था जिसकी तस्वीर हो गई थीं वायरल.
प्रियंका के दौरे पर ट्रोल करने की हुई थी कोशिश
प्रियंका के सीरियन दौरे पर सवाल उठाते हुए रविंद्र गौतम नाम के एक यूजर ने लिखा, “मैं प्रियंका चोपड़ा से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाए और जहां कई सारे कुपोषित बच्चें खाने का इंतजार कर रहे हैं.”
सोनाक्षी ने की प्रियंका की जमकर तारीफ
अब सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए उन्हें अर्थपूर्ण युवती यानी वीमेन ऑफ सब्स्टेंस बताया है. सोनाक्षी ने ट्विटर के जरिए यूनिसेफ के साथ प्रियंका के काम की सराहना की है. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, “यूनिसेफ के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा फिलहाल जो कर रही हैं..उसे हम सभी को करने की महत्वाकांक्षा रखनी चाहिए, जिससे फर्क पड़ता है..अर्थपूर्ण युवती”
प्रियंका ने भी अपनी कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वह प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. आम तौर पर देखा गया है कि बॉलीवुड की हिरोइंस एक दूसरे के प्रति कॉम्पीटीशन की भावना रखती हैं. लेकिन सोनाक्षी ने प्रियंका के सोशल वर्क की तारीफ कर एक अनूठा उदहारण पेश किया है.