तब्बू ने अजय देवगन के साथ कुछ पुरानी दोस्ती के राज खोल दिए है
एक्ट्रेस तब्बू ने अपने सिंगल रहने की वजह मीडिया को बताया है. उन्होंने कहा की अजय देवगन के कारण ही वें सिंगल रह गईं.
अजय और तब्बू उनकी आने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में साथ काम कर रहे हैं
इसी बीच मीडिया से हुई बातचीत में तब्बू ने बताया की उनके वो और अजय एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. बॉलीवुड में आने के पहले से ही वो दोनों अच्छे दोस्त हैं.
अजय और तब्बू के भाई समीर आर्य पडोसी थे और वो दोनों तब्बू पर नजर रखते थे. कोई भी लड़का अगर उनके करीब आने की कोशिश करता तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे.
बस इसी कारण तब्बू सिंगल रह गईं. हालांकि उन्होंने अजय से कहा कि उनके लिए कोई अच्छा सा लड़का खोजे पर अजय ने उनकी यह मदद नहीं की.
अजय और तब्बू फिल्म ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’ और ‘तक्षक’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
अजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर तब्बू बताती हैं कि उनका और अजय का रिलेशनशिप बहुत स्ट्रांग है क्योंकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. उनका मानना है कि अजय के साथ उनका रिश्ता बहुत अलग है.
‘गोलमाल अगेन’ के साथ यह पहली बार होगा जब तब्बू रोहित शेट्टी के साथ काम करेंगी. इससे पहले उन्होंने बहोत से इमोशनल किरदार निभाये हैं.
तब्बू अब रोने-धोने वाले रोल्स नहीं करना चाहती और इसलिए वो अब ‘गोलमाल अगेन’ जैसी कॉमेडी फिल्म में काम करके खुश नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू भी काम कर रहे हैं.