रामपुर चौदह बीघा जमीन को हड़पने के लिए दिव्यांग छोटे भाई की पत्नी को अगवा करके हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी अमीर अहमद ने अपने साथियों संग मिलकर पांच दिन पूर्व शुक्रवार की रात में भोट थाना क्षेत्र के किशरोल गांव निवासी अपने छोटे दिव्यांग भाई गुड्डू हसन की चौदह बीघा जमीन हड़पने को उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया था। इस दौरान आरोपियों ने दिव्यांग को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया था। आरोपियों ने रात में ही दिव्यांग के घर के पीछे झाड़ी में महिला की गला काटकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने महिला के शव को गटर में छिपा दिया था। गुड्डू हसन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निसानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरा व गटर में छिपाया गया महिला का शव बरामद कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी अमीर अहमद का चालान कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुस्लिम खां ने बताया कि जल्दी ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।Source Hindustan News Paper
नशा मुक्त परिवार के निर्माण का लिया संकल्प
मुरादाबाद, 26 दिसंबर 2020 नशा किसी भी प्रकार का हो परिवार‚ घरवार और जीवन को नरकीय बना देता है। यह...