केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर अध्यादेश के खिलाफ
विपक्षी दल अपने अपने बयान दे रहे हैं । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के
वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने प्रेस से रूबरू होकर कुछ इस तरह का है
केंद्र सरकार ने ३ तलाक के अधियादेश को मंज़ूरी दी है। .. उस पर आज़म खान
ने कुछ इस तरह कहा है। .
बीजेपी का तो यह इलेक्शन का मुद्दा ही है। हम बस इतना कहना चाहते है। जो
इस्लामिक शारे के हिसाब से जयाज है। वो ही सही है। चाहे उस में कानून
बने या न बने। अल्लाह से बड़ा हमारे लिए कोई कानून नहीं है। . इस लिए हम
तलाक के मामले में सिर्फ अल्लाह के कानून को ही मानेगे।
जो उन्होंने अधियादेश पास क्या है उस को किस तरीके से देखते है।
क्यों के मेरे पास अधियादेश नहीं है। में उसके बारे में तो नहीं कह सकता।
अगर अधियादेश क़ुरान और शारे की रौशनी में है तो कोई ऐतराज़ नहीं है। अगर
नहीं है तो ऐतराज़ है..