सीआरपीएफ के समर कैम्प में बच्चो ने बांधा समा। कैम्प में पहुंचे डीआईजी।
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में चल रहे समर कैम्प में बच्चो ने डांस कर समा बांधा इस प्रतियोगिता में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया। यही नही इस कैम्प में बच्चो के लिए कंप्यूटर शिक्षा भी दी जा रही है। अब तक का यह अनोखा कैम्प देखा गया जहाँ बच्चो को खेल कूद के साथ साथ उन्हें शिक्षा भी दी जा रही है। डांस के कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चो ने भाग लिया ओर विभिन गानों पर समा बांधा। इस मौके पर अध्यक्ष रीना जसवाल ओर सीआरपीएफ के डीआईजी प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
वही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी प्रवीन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि । बच्चो की छुटिया होने पर हमने समर कैम्प कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमे बच्चे छुटियो के साथ साथ बच्चे म्यूजिक पर डांस कर इन्जॉय भी कर रहे है साथ ही ट्रेन भी हो रहे है। वही इन बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जा रही है। जिससे बच्चे पड़ाई भी करते रहेंगे और इन्जॉय भी करंगे। हमारे यहाँ बच्चो को सुबह योगा भी कराया जा रहा है। जिससे बच्चो का स्वास्थ्य भी ठीक बना रहे ओर उन्हें योगा करने का ज्ञान भी मिलता रहे। अक्सर देखा जाता है कि बच्चो को मिली छुट्टियां उनको पड़ाई से दूर कर देती है मगर बच्चो को पड़ाई के साथ साथ अगर इन्जॉय भी मिलता रहे और साथ ही पड़ाई भी होती रहे तो बच्चे का पढ़ने में मन लगेगा।