किसान ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल की वीडियो क्लिपिंग बनाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक और किसानों को सुविधा देने के लिए नई नई योजनाएं लागू कर रही है तो वहीं कुछ भृष्ट और रिश्वत खोर कर्मचारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं,ऐसा ही एक मामला सामने आया है
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के स्वार तहसील के लेखपाल कमल कुमार ने किसानों से खसरा के नाम पर सुविधा शुल्क बताकर रिशवत ली, जिसका खुलासा खुद किसानों ने लेखपाल का स्टिंग कर सुविधा शुल्क लेते हुए वीडियो क्लिपिंग बनाई, जिसमे लेखपाल किसानों से पैसे ले रहा है, और किसानों से बदसलूकी भी कर रहा है,,,
किसानों ने आरोप लगाया की जब वो अपने छेत्र के लेखपाल से खसरा लेने गए तो लेखपाल ने उनसे खसरा देने के नाम पर अधिक सुबिधा शुल्क मांगा, जब किसानों ने उसका विरोध किया तो लेखपाल ने उनसे बदसलूकी की, किसानों ने उसका स्ट्रिंग कर उसकी वीडियो क्लिपिंग बना ली, और वीडियो क्लिपिंग की सीडी बनवा कर एसडीएम को सौपी और भृष्ट लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हे,
पैसे लेते लेखपाल का वीडियो किसानों ने एक सीडी के रूप में उप जिलाधिकारी को दिया है उन्होंने शिकायत की है कि जिसमे लेखपाल ने उनसे पैसो की मांग की है इस पर उप जिलाधिकारी स्वार गजेंद्र सिंह ने पीड़ित किसान से कहा इसकी जांच की जाएगी और जांच करने के बाद लेने वाले और देने वाले दोनों पर कार्यवाही करने को कहा हे
वही हमने जब इस मामले पर जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी से बात की तो उन्होंने कहा के कमल कुमार लेखपाल का पैसे लेते हुए स्टिंग किया हे जो अवैध रूप से पैसे लेते हुए इस पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जाँच जारी है अगर दोषी पाए जायेंगे तो इनके विरोध कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी