रामपुर :- प्रदेश सरकार की पहल पर अब अतिक्रमण पर प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया हे । जिला रामपुर के शाहबाद नगर में डीएम के आदेश के बाद हाईवे पर अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया । उपजिलाधिकारी शाहबद श्री बी-प्रसाद के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग व नगर पंचायत टीम और भारी पुलिस बल को साथ लेकर नगर के हाइवे किनारे रखे खोखे , ढ़ाबे ,भट्टियां दुकानों के आगे लगे तीन शेट आदि को जेसीबी द्वारा जगह- जगह ध्वस्त किया गया ।
इस मौके पर कुछ जगह लोगो ने विरोध भी किया परन्तु अधिक पुलिस बल और पीएसी साथ में होने के कारण विरोध फीका रहा । व्यापारियो का आरोप है कि किसी भी तरह का चिन्हीकरण नही किया गया और ना ही अधिकारियो ने यह बताया कि सड़क से कितने फिट अतिक्रमण हटाया जाएगा । यह जानने के लिये लो0नि0वि0 के अधिकारियो का घेराव भी हुआ नोंकझोंक भी हुई । इस पर एस0डीएम बी0 प्रसाद का कहना था कि 15 दिन पहले ही सबको सूचित कर दिया गया था ।रिक्शा द्वारा एनॉस्मेंट भी करवा दिया गया था ।
जबकि हक़ीक़त में एनाउस्मेन्ट हुआ लेकिन चिंहित नही किया गया कि कितना एरिया अतिक्रमण की जद में । इस बीच कई गरीब लोगों के खोखे भी इसकी जद में आ गए ।
Abhishek
Shahbad Reporter
mobile – (089234)-34398