रामपुर के टांडा छेत्र में पिछले दिनों एक दर्ज़न से अधिक बदमाशों द्वारा दो लड़कियों के साथ खुलेआम छेड़छाड़ करने का शर्मनाक वीडियो सामने आया था , जिसमे यह बदमाश लड़कियों से अश्लील हरकत कर वीडियो बना रहे थे, बाद में इस वीडियो को इन बदमाशों ने इन्टरनेट पर वायरल कर दिया था, इस वीडियो में खुलेआम बदमाश कभी लड़कियों के हाथ पकड़ रहे है तो कभी उन्हें गोद में उठा रहे है. अकेली पीड़ित लड़किया अपनी आबरू बचाने के लिए रहम की दुहाई दे रही है लेकिन बदमाशों के सिर पर शैतान सवार था . लड़कियों को फेसबुक पर वीडियो डालने की धमकी भी दी गई
इसी मामले में आज पुलिस ने चार बदमाशों शाहनवाज़ , सददाम , दानिश और फरहान को गिरफ्तार कर लिया है , और बचे हुए बदमाशों को गिरफतार करने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है
इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था , जिसके चलते पुलिस ने इस मामले को बड़ी संजीदगी से लिया है .