रामपुर – रामपुर में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति प्रेमिका को चप्पलों से धूना
रामपुर में स्वार तहसील के सी एच् सी में पत्नी ने पति प्रेमिका को जब बंद कमरे में उसकी प्रेमिका के साथ रंगरलियाँ मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा, इससे पहले पति उसके गुस्से का ग्रास बनता , पति खिड़की कूद कर फरार हो गया , और मौके पर हाथ लगी उसकी प्रेमिका पर पत्नी ने सारा गुस्सा उतार दिया, पत्नी ने पति प्रेमिका को चप्पलों से जमकर धूना, पत्नी को जब पता चला कि उसका पति बंद कमरे में रंगरलियाँ मन रहा है , तब पत्नी ने कमरा पर अन्दर से चटकनी बंद कर दी , मौका पा कर पति खिड़की से कूद कर भाग गया और पति प्रेमिका को पत्नी ने जमकर धुन दिया
सोशल मीडिया पर इस हँगामे को वायरल करने कि भूख में लोग अपना मोबाइल कैमरा से पूरे मामलें कि वीडियोग्राफी कर रहे थे, और बीच बचाव करने के लिए कोई आगे नहीं आया