मुरादाबाद : महाराणा प्रताप ने सर्व धर्म समभाव का ऐसा माहौल बनाया है कि लोग उनके साथ जुड़ते गए उनकी सेना में सभी को सम्मान मिलता था उनके साथ चलने वाले लोग अपनी जान तक लुटा देते थे देश के लिए उन्होंने जो किया वे तारीफ के काबिल है
मुरादाबाद के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा के सभी वर्गों के प्रयासों से ही देश आजाद हुआ है महाराणा प्रताप ने मुगलो से लोहा लिया और एहसास करवाया की हम देशवासी अगर ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नहीं है क्षत्री कोई जाती नहीं है न कोई धर्म है ये कर्म हे महाराणा प्रताप ने सर्व धर्म का जो माहौल तैयार किया जिसमें सभी लोगो का समावेश था इस मौके सभागार में काफी तादाद में लोग जमा थे और महाराणा प्रताप को याद किया उनके बलिदान को याद किया
इस कार्यक्रम श्री ओमवीर सिंह जी, मंजीत सिंह, आदि उपस्थित थे
City Reporter
Junaid Khan