यहा जिला प्रशाशन की अनदेखी को देखते हुए कुछ समाधान नही निकला ,
अभी जून महीने के अंत में जिलाधिकारी भी इस रास्ते का जायजा कर चुके है लेकिन साइड के पानी निकासी के लिए नाली खोदी पर उसका काम भी पूरा नही हुआ और रास्ता गंदे पानी के नाले में तब्दील हो गया
5 जुलाई 2017 को अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में सुचना दी तथा मार्ग के जल्द से जल्द मरम्त और साफ सफाई की व्यवस्था के लिए बोला गया पर प्रशाशन ने कुछ भी काम नही करवाया .तथा सावन के महीने में श्रद्धालुओं को कोसी मंदिर वाले रास्ते में गन्दगी और नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है,
साथ में पास के गाँव के बच्चो को स्कूल जाने-आने में गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है और राहगीरों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,
हिन्दू धरम के अनुसार मुक्ति धाम को जाने वाले रास्ते की साफ़ सफाई का काम कब तेज़ी पकड़ेगा और वह नाले के बदले सड़क देखने को कब मिलेगी.