मुस्लिमो ने कराया शिव भक्तों को भोजन
सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार से ही कावंड़ियों का आना शुरू हो गया था और आज भी कावंड़ियों के जत्थे शहर में प्रवेश करते रहे और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूँज उठा जगह जगह लोगो ने शिव भक्तों का स्वागत किया और भोजन और जलपान काराया और रामपुर की गंगा जमुनी पहचान बना मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने भी शिव भक्तों को भोजन और जलपान कराया ये हे रामपुर की पहचान जो आपस में हिन्दू और मुसलमान को एकता के बंधन में बांधती हे
रामपुर में सावन की आखिरी सोमवार पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए रामपुर में कावंड़ियों का आना शुरू हो गया जगह जगह लोगो ने शिव भक्तों को भोजन और जलपान कराया
रामपुर में गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी की और से एक कैम्प लगाया गया था जिस में मुस्लिम महिलाएं और पुरुषों ने शिव भक्तों को भोजन और जलपान कराया और शिव भक्तों की खूब सेवा की मुस्लिम महिलाओं ने समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया ये हे रामपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब जहाँ सब धर्म के लोग एक दुसरे के त्यौहार मिल जुल कर मनाते हे रामपुर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे और सुरक्षा के लिए दिन भर पुलिस प्रशासन लगा रहा जीरो पॉइंट से लेकर भमरव्वा और पंजाब नगर मंदिरों तक पुलिस दिन भर गश्त करती रही
गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खाँ ने कहा के हम सब का आपस में भाईचारा बना रहे और समाज में एक अच्छा सन्देश जाए
बाइट वसीम खाँ प्रदेश सचिव गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी
विसुअल मुस्लिम महिलाएं भोलो को जलपान करवाती