Rampur up
जेई की पिटाई जेई गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में चेकिंग करने गए जेई की पिटाई आक्रोशित लोगो ने कर डाली सरकारी वाहन भी तोड़े जेई के साथ गई कोतवाली पुलिस तमाशबीन बनी रही। विजलेंस टीम भी मौके से खिसकी। सूचना मिलते ही उच्चय अधिकारी भी मौके पर पहुचे। देखी यह खास रिपोर्ट।
रामपुर कोतवाली शहर क्षेत्र के चरख वाली मस्जिद के पास बिजली की चेकिंग करने गए जेई की पिटाई लोगो ने उस वक्त कर दी जब जेई साहब अपनी टीम के साथ लोगो के घरों में घुसकर अवैध कनेक्शनों की तारे काट रहे थे। आक्रोशित लोगो ने जेई साहब को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ओर जमकर टीम पर पत्थरो भी किया। जेई को पीटता देख विजलेंस टीम ओर पुलिस मौके से खिसकी। आक्रोशित लोगों ने सरकारी गाड़ी भी तोड़ी,इस हादसे में जेई गंभीर रूप से घायल ,हो गए। सूचना मिलते ही एसडीओ ओर विधुत अधिकारी भी मौके पर पहुच गए। इस मामले की तहरीर कोतवाली शहर में दर्ज करदी गई है।
वहीँ इस मामले घायल किला एरिया के जेई प्रदीप चंद घिल्डियाल ने बताया की पुलिस ओर विजलेंस की टीम के साथ चेकिंग करने क्षेत्र में गए थे चिरख वाली मस्जिद के पास कुछ अवैध कनेक्शन चल रहे थे जिस पर कार्यवाही करते हुए हमने खम्बो पर लगी अवैध वायर काटी तो तभी कुछ लोग आक्रोशित हो गए और मेरे साथ मारपीट कर करने लगे। हमारे साथ आई पुलिस टीम तमाशबीन बनी रही। मुझे बचाने की किशीश भी नही की ओर वहाँ से खिसक गए।
इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी दी गई है।