Rampur up
Wahan Chor Giroh Giraftar
यूपी की रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, कोतवाली सिविल लाइन्स पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर और उनकी निशान्देही पर चोरी की 6 टाटा मैजिक और 4 मोटर साइकिलें बरामद की है, पुलिस ने पकडे गए तीनो अभियुक्तों निसार , मुहम्मद यूनुस , एहतेशाम से सख्ती से पूछ ताछ की तो तीनों के पास से चोरी के 6 फॉर व्हीलर टेम्पो और 4 मोटर साइकिल बरामद हुई पकड़े गये अभियुक्तों में 2 रामपुर के थाना टांडा के निवासी हे और एक मुरादाबाद का रहने वाला है बरहाल पुलिस को ये एक एहम और बड़ी कामयाबी मिली है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये काफी सक्रिय गिरोह है जो आसपास के ज़िलों में भी वाहनों की चोरियां करते है. इनके कब्जे से एक तमंचा और एक चाकू भी बरामद किया गया है…