प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गन्ना विकास व चीनी मिल सुरेश राणा ने जल्द ही रामपुर में यूपीएसआईडीसी का औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सभी निगम की चीनी मिलों को तकनीकी रूप से मजबूत कर पुन: शुरू करने और इनके अतिरिक्त जरूरत के अनुसार नई चीनी मिल चालू करने का भी दावा किया।
सुरेश राणा ने यूपी को शुगर हब बनाने की बात कहते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की तीन साल की उपलब्धियां भी गिनाईं। शिवापुरम कालोनी में हुई प्रेसवार्ता में मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि रामपुर में यूपीएसआईडीसी का औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में बुधवार सुबह ही अफसरों से मीटिंग कर निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सर्वे पूरा कर जमीन की उपलब्धता के आधार पर एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी को शुगर हब बनाने की बात कहते हुए जल्द ही सभी बंद निगम की चीनी मिलों को शुरू करने, नई मिलें चालू करने, गन्ना किसानों को बढ़िया भुगतान करने की बात कही।
कहा कि अब तक सरकार करीब 22 हजार करोड़ रुपये का गन्ना किसानों को भुगतान कर चुकी है। कर्जमाफी व प्रदेश में बेहतर बिजली व्यवस्था की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, स्वच्छता अभियान, किसानों को पानी, खाद, बीज-कीटनाशक उपलब्धता के प्रयास, विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में विकास कार्यों को भी गिनाया।
उन्होंने कहा कि अब तक गंगा किनारे के 1650 गांव ओडीएफ हो चुके हैं। जबकि अगले साल अक्तूबर माह तक पूरा प्रदेश ओडीएफ होगा। संभवत: यह लक्ष्य गांधी जयंती तक प्राप्त कर लिया जाएगा।