Rampur up
आज़म खान ऑन गोरखपुर में बच्चो की हत्या।
एंकर उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने गोरखपुर के अस्पताल में हुई बच्चों की मौतों पर बड़ा बयान दिया कहा क़त्ल है बच्चों की हत्त्या है।डॉक्टरों की लापरवाही नहीं क्रिमनल एक्ट है इसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिये और जितना अमला लगा हुआ था उनका सबका 302 में चालान होना चाहिए क्योंकि यह हत्त्या है हादसा नहीं।
वही आज़म खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मदरसों में राष्ट्रगान गाने के बयान पर कहा कि इस मामले में कुछ कहने को अब बचा किया है ,वो तो अब बाद में होगा ,पहले तो इन बेहगुना बच्चो की मौत का हिसाब होगा, वो हिसाब पीछे हो गया और यह हिसाब आगे आ गया।
वही आज़म खान ने बाबरी मस्जिद विवाद में शिया बोर्ड की एंट्री होने के मामले में कहा कि गैरकानूनी अमल है 1945 में यह बात ते हो चुकी थी ,सुन्नी सेंट्रल वफ बोर्ड ही उसमे पक्ष रखेगा। ओर वही उसकी अगवाई करेगा।
बाइट आज़म खान सपा।