Rampur up
आँखों का फ्री कैम्प
रामपुर में आज गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी की और से आँखों का एक फ्री
कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प का शुभारंभ एन पी सिंह सी ओ सिटी ने
फीता काटकर किया इस कैम्प में बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर
की टीम ने आँखों की जाँच की जिसमे आँखों में किसी भी तरह की कोई तकलीफ हो
उस की फ्री में जाँच की गयी और दवा भी मुफ्त दी गयी और अगर किसी का
मोतियाबिंद का या किसी और तकलीफ का ऑपरेशन होगा वे भी फ्री में किया
जायेगा कोई फीस नहीं ली जायेगी इस कैम्प में 150 लोगो ने अपना
रजिस्ट्रेशन कराया और अपनी आँखों को दिखाया
सी ओ सिटी एन पी सिंह ने इस कैम्प की काफी सराहना की और एक सुझाव भी दिया
की मेरी तो ये राय भी हे के ये नेत्रदान का भी शिविर का आयोजन करे ताकि
मरने के बाद भी उसकी आँखों से कोई इंसान दुनिया देख सके
गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खा ने कहा के ये आँखों का
बिलकुल फ्री कैम्प हे दवाई से लेकर ऑपरेशन तक सब फ्री हे और आज जो आँखों
की टीम आयी है बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज की टीम आयी है इस में 15
लोग आये है जो मरीज़ो को देख रहे हे