नई दिल्ली: नए ज़माने में आज किसी को अपना जलवा दिखाने के लिए किसी ताम झाम , बड़े या छोटे परदे कि जरुरत नहीं है, इस बदलती दुनिया में नई टेक्नोलोजी ने यह मौका सभी को उपलब्ध करा दिया है इसी का एक उदहारण है कि एक लड़की ने कैटरीना के गाने पर डांस कि अपनी वीडियो जब यू टूएब पर अपलोड की तो इस वीडियो को करोरों लोगों ने देखा इंटरनेट की इस दुनिया में हर चीज संभव है. आज इंटरनेट के जरिए लोग अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन पूरी दुनिया के सामने कर रहे हैं. आपकी प्रतिभा मे कितना दम हैं वह इंटरनेट जरिए ही आपको पता चल जाता है. अगर इंटरनेट यूजर्स को आपकी प्रतिभा पसंद आती है, तो उसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. यही वजह है कि आए दिन हमें इंटरनेट पर नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ.
इस वीडियो में स्रुजाना दोड्डामने नाम की एक लड़की ने फिल्म ‘धूम-3’ के एक गाने ‘कमली’ पर जबरदस्त डांस किया है. बता दें, फिल्म में इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने डांस किया था. लेकिन स्रुजाना ने ‘कमली’ पर ऐसा डांस किया है जिसने कैटरीना को जोरदार टक्कर दी है. हालांकि वीडियो में स्रुजाना के बारे में कोई डिटेल नहीं दिया गया है कि यह कौन है और कहां कि है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस वीडियो अब तक एक करोड़ से ऊपर लोगों ने देखा है और इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.