Rampur up
नई पहल बेटी पैदा होने पर 1200 रुपये देने की शरुआत
एंकर रामपुर में राष्टीय युवा क्रान्ति मोर्चा ने एक नई और नेक काम की शुरुआत की हे बेटी पैदा होने पर उसकी माता को 1200 रुपये और एक मिठाई काडिब्बा बतौर शगुन का दिया जायेगा ये एक अच्छी पहल की हे जहाँ बेटिया होने
पर लोग अफ़सोस करते हे उन लोगो के लिए ये ख़ुशी की बात है क्यू के बेटी और बेटा एक सामान हे इन में कोई भेद भाव नहीं करना चाहिए ये भगवान की देन है इसे हँसी ख़ुशी स्वीकार करना चाहिए
रामपुर में राष्टीय युवा क्रान्ति मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की हे जिस घर में बेटी पैदा होगी उसको शगुन के तौर पर 1200 रुपये और एक मिठाई का डिब्बा देंगे
राष्टीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने अभी दो गाँव मगरमऊ और दानियापुर को गोद लिया है उजाले की और कार्यक्रम के तहत संगठन के पदाधिकारी आज मगरमऊ जमुना देवी के घर पहुंचे और नवजात बेटी की माँ को 1200 रुपये नक़द और एक मिठाई का डिब्बा भेट किया साथ ही ऐलान किया बेटी की हाई स्कूल तक की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी अब हमारी हे इस से परिजनों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी साथ ही नलिन सिंह ने ये भी कहा के अगर बेटिया पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगी तभी हमारा देश आगे जायेगा और उन्होंने कहा के अभी तो ये दो गावो से शुरुआत की हे आगे और बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम की शरुआत की जायेगी