Rampur up
डी आई जी सी आर पी एफ ने चलाया स्वछता अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के मिशन स्वछता अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हे आज सी आर पी एफ ग्रुप केंन्द्र में स्वछता अभियान चलाया गया जिसमें सी आर पी एफ डी आई जी ने अपने जवानों के साथ कैम्प परिसर में स्वछता अभियान चलाया उनके इस अभियान में जवानों और बड़े अधिकारियो के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पुरे कैम्प्स की सफाई की और केंद्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल और बच्चों ने भी इस स्वछता अभियान में भाग लिया और अपने आस पास सफाई रखने का संकल्प लिया बच्चो ने पुरे जोश के साथ सफाई की और लोगो को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की
वही सी आर पी एफ डी आईं जी प्रवीन कुमार की पत्नी ने भी इस अभियान में भाग लिया और अपने पति संग उन्होंने भी झाड़ू लेकर सफाई की और मोदी के स्वछता अभियान से जुड़ कर भारत को साफ़ सुथरा बनाने की शपथ ली मोदी के इस स्वछता अभियान सभी का योगदान मिल रहा है वे चाहे नेता हो या अभिनेता कोई अधिकारी या कर्मचारी हो सब लोग पुरे जोश से इस अभियान में जुड़ रहे हे और उस को दूसरों तक भी पहुंचा रहे हे
डी आई जी प्रवीन कुमार ने कहा के ये स्वछता ही सेवा हे थीम पर इस अभियान को 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा और पूरे कैम्प्स की सफाई की जायेगी और इस में सभी जवानो का भी सहयोग हे