Rampur up
फ़र्ज़ी मेडिकल स्टोर पर छापा
रामपुर में स्वास्थ विभाग की टीम ने दो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिस में दोनो मेडिकल स्टोर फ़र्ज़ी पाये गए टीम ने लाखों की दवाइयां की जप्त और एक को किया गिरफ्तार
रामपुर के थाना गंज के नई बस्ती के डॉ मेहबूब और सेजनी नानकार के आलिम के मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ विभाग रामपुर और मुरादाबाद की टीम ने मिलकर छापा मारा इन दोनों मेडिकल स्टोर पर अलग अलग टीम ने मिलकर छापा मारा दोनो मेडिकल स्टोर फ़र्ज़ी पाये गए उनका कोई लाइसेंस नही था जिस में लाखों की अंग्रेज़ी दवाइयां पकड़ी और एक मेडिकल संचालक आलिम को किया गिरफ्तार और एक आरोपी मेहबूब फरार हो गया रामपुर में ऐसे कई मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम है जो बिना लाइसेंस के चल रहे है स्वास्थ विभाग कुछ समय के लिए जागता है और फिर लम्बे समय के लिए सो जाता है बरहाल अब देखना होगा के ये छापा मार कार्यवाही कब तक चलेगी रामपुर में इन फ़र्ज़ी मेडिकल स्टोर
और फ़र्ज़ी डॉक्टरों की वजह से कई मोते हो चुकी है ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार ने बताया के हमे सूचना मिली थी के दो मेडिकल स्टोर फ़र्ज़ी चल रहे है इसी सूचना पर आज ये कार्यवाही की गयी है जिसमे लाखो की दवाइयां बरामद की है और इसके खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है