Rampur up
5 महीने की गर्भवती महिला की उसके पति ने की गला घोंट कर हत्या (डबल मर्डर)
रामपुर में एक लालची पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट महिला के दो मासूम बच्चो का रोरो कर बुरा हाल पुलिस मौके पर परिजनों ने दी तहरीर
रामपुर के थाना सिविल लाइन के काशीराम कॉलोनी निवासी वीर सिंह ने अपनी बेटी उर्मिला की शादी रामपुर में की थी उर्मिला में दो बच्चे थे बड़ी लड़की 10 साल की और एक बेटा 5 साल का है उर्मिला की घर घ्रस्ती सही चल रही थी फिर इसी दौरान उर्मिला की मुलाक़ात टांडा निवासी कपिल से हुई और उर्मिला ने अपने पहले पति को छोड़ कर कपिल से शादी करने को कहा लेकिन उर्मिला के माता पिता ने उसको मना किया तब उर्मिलाऔर कपिल ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ साथ रहने लगे कुछ दिन सब कुछ ठीक चला लेकिन बाद में कपिल ने उर्मिला के पहले पति से हुए बच्चों को अपने साथ रखने से मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़े होते थे इसी वजह से उर्मिला अपनी माँ में घर आकर रहने लगी
परिजनों का कहना है के घर मे सब लोग अपने काम पर गए थे तब उर्मिला के पति कपिल ने आकर उर्मिला का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और भाग गया परिजनों के मुताबिक उर्मिला 5 महीने की गर्भवती थी
वही सी ओ सिटी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया के महिला की 4 महीने पहले शादी हुई थी घर वालो का शक है महिला की सन्दिग्ध हालत में मर्तिव हुए है इस लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है