रामपुर में आज उद्योग व्यापार मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप
अग्रवाल सोनी अपने सभी व्यापारियों को साथ लेकर जिला उद्योग केंद्र
पहुंचे और सभी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की
व्यापारियों की माँग थी के रामपुर की चीनी मिल चालू कराई जाए जिस से
रामपुर की बेरोज़गारी दूर हो सके इसी सिलसिले में आज व्यापारियों ने एक
ज्ञापन प्रभारी उपायुक्त सय्यद वसीम मियाँ को दिया
व्यापार मण्डल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने मीडिया को बताया
उन्होंने कहा हमने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक जी से चीनी मिल
चालू कराने की माँग की थी जो 15 साल से बन्द हे और रामपुर के लोग भुखमरी
पर आमादा हे दो वक़्त की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती है हमारे दिए प्राथना
पत्र पर राज्यपाल जी ने मुख्य मंत्री जी को निर्देशित किया है के रामपुर
में चीनी मिल चालू कराई जाए संदीप अग्रवाल ने कहा के आखिर किया वजह है
ज़िला उद्योग केंद्र ये उद्योग चलाने में इंटरेस्ट क्यू नहीं है और आज तक
ज़िला उद्योग केंद्र ने कोई भी लेटर शासन को नहीं लिखा और जिला उद्योग
केंद्र में उद्योग के लिए लोन लेने पर फाइल स्विकीर्त करने के लिए 20
हज़ार रुपये ले रहे हे और अगर आप लोग कहेंगे तो उसकी वीडियो भी हम दिखा
देंगे
Azam Khan
Bureau Chief