आज़म खान ने वोट डाला और भाजपा पर साधा निशाना,
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपना वोट डाला और बाद में मीडिया से वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा, आज़म खान ने कहा के जिस अंदाज में ये चुनाव हो रहा है उसका कोई मतलब नही है इस वक़्त सूरते हाल ये है जहाँ जहाँ चुनाव हो रहे है दो चीज़े दूसरे चरण में कॉमन है एक तो पुलिस समाजवादियों पर डंडे बजा रही है और दूसरे पुलिस भारतीय जनता पार्टी के नेताओ के यहाँ नाश्ता कर रही है एक तो खुद शहर में 40 से 50 हज़ार वोट नही है और तो और सपा के चमरव्वा के मौजूदा विधायक नसीर अहमद खान का ही वोट नही है अब किससे कहे जाकर पहली बार हुआ के निकाय में मुख्य मंत्री ने मैनिफेस्टो जारी किया है और अयोधया से इसकी शुरूआत हुई आज़म खान ने कहा में बराबर कह रहा हूँ के मुसलमानों का वोट का अधिकार ही खत्म कर दो