निर्वाचन आयोग के खोखले वायदे बुज़ुर्गो और विकलांगो के लिए नही कोई इंतेज़ाम

निर्वाचन आयोग के खोखले वायदे बुज़ुर्गो और विकलांगो के लिए नही कोई इंतेज़ाम नगर पंचायत शाहबाद कन्या इंटर कॉलेज में हो रहा मतदान वोट डालने गए 70 साल के बुजुर्ग को उसके बेटे ने गोद मे ले जाकर वोट डलवाया कन्या इंटर कॉलेज के गेट से बूथ लगभग 200 मीटर की दूरी पर है बुज़ुर्ग अमीर अहमद रिक्शा से अपने बेटे के साथ वोट डालने गया था पुलिस ने उसे रिक्शा से बूथ तक नही जाने दिया और न ही निर्वाचन आयोग ने व्हील चेयर का कोई इंतेज़ाम किया था पुलिस ने बुज़ुर्ग को गेट पर ही रोक दिया तब उसका बेटा अपने पिता को गोद मे लेकर बूथ पर गया और वोट डाला