मध्य प्रदेश में पाँच बाबाओ को मंत्री बना दिया गया इस पर सपा नेता आज़म खान पहले मुस्कुराए और फिर कहा तो किया हुआ,,,मंत्री थोड़ी बनाया बेचारों को बेवक़ूफ़ बनाया उन्हें किया मालूम वे काहे के मंत्री है और कितने दिन के मंत्री है हम भी तो अपनी सरकारों में दर्जा मंत्री बनाते है मंत्री थोड़ी बनाते है बेवक़ूफ़ बनाते है उन्हें ख्याल ये होता है में हम।मंत्री हो गए बेवक़ूफ़ इस तरह के में है तक फौज में सिपाह सालार लेकिन एकनसिपाही पास नही comander with out solger,,,,कायदे से तो खुदी दर्जा प्राप्त मंत्री नही बनना चाहिए मगर सरकारों की भी मजबूरी होती है ,,,,थोड़ा सा मुंह को मीठा लग जाता है तो उसको चाटने में लग जाते है कुछ कड़वा नहीं बोलते
यूपी में हो रहे इंकॉउंटर पर सपा नेता आज़म खान ने कहा उत्तर प्रदेश में इंकॉउंटर हो रहे है जो लोग साईकल तक चलाना नही जानते थे वे मोटर साईकल पर जा रहे थे उस पर इंकॉउंटर हुआ,,,,ऐसे भी लोग है जिनका कोई आपराधिक इतिहास नही है लेकिन उनका राजनीतिक इतिहास है इस लिए उन्हें मार दिया गया जाति की बुनियाद पर मार दिए गए ,,,,,धर्म की बुनियाद पर मार दिए गये ,,,कहा बे होमेन राइट ,,,,जंगल राज की बात होती थी पता नही ये किसका राज है आज़म खान ने कहा यूपी ही नही पूरा हिंदुस्तान जल रहा है नफरत की आग में ,,,,ऐसा हिंदुस्तान तो 70 साल में कभी सोचा भी नही गया होगा ,,,,डर लगता है घर से निकलते हुए ,,,,डर लगता है बच्चों को निकलते हुए इज़्ज़तो की हिफाज़त कैसे होगी घरों में रह कर डर लगता है बच्चियों के किया होगा ,,,,सामाजिक बहन बेटियों का किया होगा पूरी दुनिया मे भारत को एक ऐसा बलत्कार एक्सपर्ट देश के तौर पर देखा जा रहा है आज़म खान ने कहा ये तो कुछ खास लोगो पर चोट पड़ी है अब तक तक हम पिट रहे थे सब देख रहे थे अब हमारी पिटाई करने वालो के हाथ खुल गए कानून ने कुछ किया नही उनके साथ ,,,,बल्कि कानून ने उनको और लड्डू पेड़ा खिलाया वे खुले हुए हाथ काम चाहते है काम मिला हुआ है आप ने हम से तजुर्बा किया अपने पर गुज़र रही है हमे पिल्ला कहा तो सब खुश हुए अब आप को कुत्ता और कुट्टी सुन ने को मिल तो रहा है
बसपा ने हर बार अम्बेडकर जयंती मनाई है इस बार सभी पार्टियों ने अम्बेडकर जयंती मनाई इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा तो किया मंदिर में घँटे बजाये,,,,मस्जिदों में अज़ाने दे,,,,,चुनाव लड़ते है हम लोग,,,,सत्ता चाहते है ,,,,ज़ुल्म को खत्म करना चाहते है कातिलों का राज रहेगा ,,,,अपराधियो और जालिमो का राज रहेगा ,,,,बलात्कारियों का राज रहेगा ,,,,,भाजपा बनाम बलत्कार ,,,ये कौन सी बात हुई चुनाव आ गया तो कीव ,,,हम घरों में बैठ जाये ,,,,ताले डाल लें घरों में,,,,हम चुनाव यही लड़े,,,,,हम सरकार न बनाये ,,,,ज़ालिम लोग सरकार बनाये ,,,,हम भी मनायेंगे,,, हमारे भी बड़े है संविधान निर्माताओं में से है इस से किया परेशानी है लेकिन वो अगर मनाये जिन्होंने धड़ से सर अलग कर दिया ,,,,वो अगर मनाये जो मुंह काला करते है ,,,वो अगर मनाये जो पूरी पूरी प्रतिमाओं को भगवा रंग में रंग रहे है ,,,,तो जाहिर है ये मौका परस्ती है फरेब है छल है समाज के साथ ,,, एक न्यूज चैनल पर दिखा रहे थाने में सो डेढ़ सौ दलित बैठे है और जिस तरह से पुलिस उनकी धज्जियां उड़ा रही है लाठियों से वो सच भी है ,,,