डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का परिवार को मुलायम सिंह यादव कुनबे के बाद देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है. इस परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं. हालांकि करुणानिधि ने कुछ साल पहले ही डीएमके की कमान अपने पुत्र एम के स्टालिन को सौंपी दी थी.
भले ही वर्तमान में स्टालिन DMK प्रमुख एम. करुणानिधि के उत्तराधिकारी हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें अपने बड़े भाई अलागिरी से चुनौती मिल सकती है. भले ही आज की डीएमके में दो भाईयों और उनके समर्थकों का संघर्ष है. हालांकि एक समय ऐसा भी था एम. करुणानिधि किसी और को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते थे.
ये और कोई नहीं एम. करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे एमके मुथु थे.