रेलवे में करीब 60 हजार सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों के लिए परीक्षा जारी…
रेलवे जल्द ही आरपीएफ जवान और अन्य पदों पर करीब 23 हजार भर्तियां करेगा। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पटना में इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 9500 से 10,000 पद रेलवे सुरक्षा बल में जवानों के लिए हैं। इनमें से 50% महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट कराएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को बिना इंटरव्यू के ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे।
कुछ महीने पहले रेलवे ने 60 हजार सहायक लोको पायटल और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए अलग–अलग चरणों में परीक्षा 9 अगस्त से शुरू हो चुकी है।