थाना स्वार और स्वाट टीम को आज एक एहम कामयाबी मिली चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा जिनके क़ब्ज़े से चोरी की 8 मोटर साइकिल सहित अवैध असला भी बरामद किया पुलिस टीम को 5000 के इनाम की घोषणा
रामपुर के थाना स्वार और स्वाट टीम ने मिलकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चैकिंग अभियान किया आज सुबह 5 बजे मानपुर तिराहे के पास से चोरी के गैंग के दो बदमाशों बंटी उर्फ़ ज़ुल्फ़िक़ार और मेहबूब को धर दबोचा उनके पास से चोरी की 8 मोटर साइकिल और अवैध तमंचे और ज़िन्दा कारतूस भी बरामद हुए
गिरफ्तार दोनों बदमाशो ने पुलिस पूछ ताछ में बताया हम लोग जनपद रामपुर और आस पास के जनपदों में दो पहिया वाहनों की चोरी लूट तथा डकैती की घटना को अंजाम देते थे और रामपुर और आस पास के जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करके बेचते थे
बरहाल इन शातिर अपराधियो को पुलिस ने पकड़ कर काफी सराहनीय काम किया है बदमाश बंटी उर्फ़ ज़ुल्फ़िक़ार पर जनपद रामपुर के थाना स्वार में 4 मुकद्दमे दर्ज है और मेहबूब पर जनपद रामपुर के थाना स्वार में 3 मुकद्दमे दर्ज है दोनों बदमाशो को गिरफ्तार के जेल भेज जा रहा है
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया उन्होंने कहा के सूचना के आधार पर ई। दोनों बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है और पूछ ताछ में इन्होंने चोरी की मोटर साइकिल के बारे में क़ुबूल किया है और ये बाइक चोरी करने में मास्टर की का इस्तेमाल करते थे इनके पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हे और ये अन्तरराज्यीय गैंग हे और बंटी उर्फ़ ज़ुल्फ़िक़ार पर 5000 का इनाम भी था