सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने अटल जी कलश यात्रा को लेकर कहा अगर अटल जी को अपने जीवन मे ये मालूम होता के उनका इतना सम्मान होगा आज़म खान ने तंज़ करते हुए कहा में किसी और पर तो नही में अपने ऊपर रख कर कहता हूँ के अगर मुझे ये मालूम हो जाये मेरे मरने के बाद ऐसा होगा तो में अभी जान दे दूँगा किया भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दे नही है 2019 का चुनाव लड़ने के लिए या अटल जी के नाम चुनाव लड़ेगी इस सवाल पर सपा नेता आज़म खान ने कहा मुद्दे है मंदिर मुद्दा है,,,,,गंगा की सफाई का मुद्दा है ,,,,गोरक्षा का मुद्दा है ,,,,,ये सब मुद्दे है
नशा मुक्त परिवार के निर्माण का लिया संकल्प
मुरादाबाद, 26 दिसंबर 2020 नशा किसी भी प्रकार का हो परिवार‚ घरवार और जीवन को नरकीय बना देता है। यह...