रामपुर : रामपुर में नए डी एम् साहब के आने के बाद खुले आम हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगी है ! डी एम् रामपुर ने एक टीम बनाकर खनन रोकने को भेजा, तो टीम ने कारवाई करते हुए सड़कों पर अवैध खनन का रेत ले जा रहे 21 वाहनों को सीज करके इतिश्री कर ली !
माना जाता है की खुले आम हो रहे खनन की वजह स्वार क्षेत्र में तैनात पुलिस, प्रशासन,परिवहन और वन विभाग के अधिकारीयों की खनन माफिया से मिली भगत है! रामपुर जिले में युवा आई ए एस अधिकारी “शिव सहाय अवस्थी”
डी एम् बनकर आये तो अवैध खनन पर मिल रही शिकायतों ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया! आखिर एस डी एम् की अगुवाई में एक टीम बनायीं और अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के आदेश दे डाले !
Azam Khan