- रामपुर में आज रईस रामपुरी कल्यान संस्थान की और से नेशनल इण्टर कॉलेज में शहर के कई स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने नबी ए करीम की एक हज़ार सुन्नतों पर आधारित प्रशनोउत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता का फैसला 3 जजो द्वारा किया जायेगा कार्यक्रम के आयोजक शरीफ उर रहमान खाँ ने बताया इस प्रतियोगिता का रिजल्ट जल्द घोषित किया जायेगा और सफल विधारतियो को पुरस्कार भी दिए जाएंगे बरहाल इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
नशा मुक्त परिवार के निर्माण का लिया संकल्प
मुरादाबाद, 26 दिसंबर 2020 नशा किसी भी प्रकार का हो परिवार‚ घरवार और जीवन को नरकीय बना देता है। यह...