mycitynews24 के फाउंडर मेम्बर और आयुरजीवनम सेवा समिति के आयुर्वेद मनोचिकित्सक डॉ कुलदीप चौहान कोविड १९ में समाज की कैसे मदद हो इसके लिये वह लगातार प्रयासरत रहते हैं इसी क्रम में आज डॉ कुलदीप चौहानने ट्रेनर विंग्स इंटरनेशनल संस्था से समुदाय को सोशल डिस्टेंसिंग मैनेजमेंट बिहेवियर स्किल का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया। प्रशिक्षण के बाद डॉ कुलदीप चौहान ने बताया कि उनकी संस्था लगातार मोबाईल फोन एवं वाट्सएप के जरिये लोगों की काउंसलिंग कर रहे है। साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी टिप्स दे रहे है। इस प्रशिक्षण से मोटिवेशन में और मजबूती आएगी।