रामपुर – सिविल लाइन में जौहर रोड पर लवी नर्सिंग होम में डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की वजह से हुई महिला की मौत ,
परिजनों का कहना है कि आपरेशन करने के बाद महिला की सही तरह से देखभाल नहीं हुई , मरीज बेड पर तड़पता रहा , कई बार नर्सिंग होम के स्टाफ को बताया गया परन्तु स्टाफ अपने मोबाइल में व्यस्त रहा , और महिला के सीरियस हालात को नजर अंदाज कर दिया
नर्सिंग होम के डॉक्टर मुनीश और कोई दूसरा डॉक्टर महिलाको देखने नहीं पहुंचा
डॉक्टर के सही समय पर ना आने पर और स्टाफ की लापरवाही से महिला कि मौत हो गई
पुलिस ने परिजनों कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है !